
dlc test in hindi ,DLC किसे कहा जाता है , डीएलसी का फुल फॉर्म क्या है या dlc का पूरा नाम क्या है इन हिंदी , DLC का पूरा नाम क्या है dlc blood test in hindi
इसका उपयोग कहा होता है एवं इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है ताकि आपको इसके बारे में अच्छे से समझ में आ सके।
WBC क्या होता है in Hindi WBC क्या है । श्वेत रक्त कणिकाएं क्या है dlc test in hindi
आइए दोस्तो हमे dlc test in hindi को समझने से पहले हमे WBC ( White Blood Shell ) को समझना होगा।
WBC :- हमारे शरीर में रोगों से लड़ने के लिए जो कोशिकाएं पाई जाती है उन्हे श्वेत रक्त कोशिकाएं कहते है
हमारे खून में लाल रक्त कणिकाएं के साथ साथ श्वेत रक्त कणिकाएं भी पाई जाती है जो हमारे शरीर को बीमारियों से बचाती है इसलिए ये हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी है
दोस्तो जैसे हम जानते है की आज पूरा विश्व कोरोना नमक बीमारी से जूझ रहा है इस बीमारी से लड़ने के लिए हमारे शरीर में उपस्थित श्वेत रक्त कणिकाएं (WBC ) होती है ।जो हमारे शरीर में रोगों से लड़ने का काम करता है तथा हमे रोगों से बचाता है।
जिसकी वजह से लाखो लोगो की जान बच पाई है। इससे आप समझ सकते है की ये हमारे लिए कितनी उपयोगी है।
डीएलसी क्या है dlc test in hindi। डीएलसी का पूरा नाम क्या है इन हिंदी ।
डीएलसी का पूरा नाम क्या है (dlc full form in hindi) – डीएलसी पूरा नाम इन हिंदी में डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट होता है जो एक प्रकार का ब्लड का टेस्ट होता है जो हमारे खून में उपस्थित श्वेत रक्त कणिकाओं की गिनती करता है जिसका मतलब विभेदक ल्यूकोसाइट की गिनती करता है।
इसके अलावा WBC में उन कणों के बारे मे भी बताती हैं जो पूरी तरह से विकसित नहीं हुए है और शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में बताती हैं।
(DLC) डीएलसी एक प्रकार की जांच होती है इसके द्वारा ये पता किया जाता है की व्यक्ति के खून में किस प्रकार की समस्या है
आज के युग में जब हम बीमार होते है हमारे शरीर की बीमारी का पता करने लिए हमे शरीर की अनेक प्रकार की जांच की जाती है जिनमें से खून की जांच बहुत महत्वपूर्ण है जिसे dlc test in hindi कहते है।
dlc blood test in hindi ।डीएलसी पूरा नाम इन हिंदी में डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट होता है DLC का फुल फॉर्म क्या है?DLC का फुल फॉर्म Differential Leukocyte Count होता है
श्वेत रक्त कणिकाओ के प्रकार types of wbc in hindi
श्वेत रक्त कणिकाएं निम्न प्रकार की होती है

- Basophils (बासोफिल्स )
- Lymphocytes (लिम्फोसाइटों )
- Eosinophils ( इओसिनोफिल्स )
- Neutrophils (न्यूट्रोफिल )
- Monocytes (मोनोकीट्स )
WBC बढ़ने के बढ़ने से क्या होता है या व्हाट ब्लड सेल्स के बढ़ने से क्या होता है
किसी स्वच्छ व्यक्ति के शरीर में WBC की संख्या 5000 से 11000 तक होती हैं ।
यदि किसी व्यक्ति के शरीर में WBC की संख्या सामान्य से अधिक बढ़ जाती हैं तो उससे शरीर में अन्य बीमारियां पैदा होने लग जाती है तथा शरीर में कई प्रकार के इन्फेक्शन भी होने लगते है ।
श्वेत रक्त कणिकाएं के बढ़ने से शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता कम होने लगती है। जिससे की हम आसानी से किसी भी बिमारी के शिकार हो जाते है।
ब्लड टेस्ट करने से निम्न का पता चलता है –
- WBC ( WHITE BLOOD CELLS )
- RBC (RED BLOOD CELLS )
- CBC ( COMPLETE BLOOD COUNT )
- PLATELETS
- HAEMOGLOBIN
इनमे डॉक्टर dlc test in hindi ( differential leukocyte count ) तथा TLC full form in hindi (total leukocyte count ) का टेस्ट करता है
यह दोनों ही टेस्ट काफी अच्छे होते हैं क्योंकि यह हमें किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी दे देते हैं.
टीएलसी (TLC) और डीएलसी (dlc test in hindi) क्या होता है? | What Is TLC Test In Hindi
TLC की जांच के द्वारा खून में उपस्थित white blood cell की संख्या का पता किया जाता है जबकि DLC की जांच के द्वारा खून में उपस्थित वाइट ब्लड सेल प्रतिशत का पता लगाया जाता हैं।
मरीज के बीमारी की शुरुआत में TLC तथा dlc test in hindi की जांच के द्वारा बीमारी का पता लगाया जाता हैं इन जांचों के द्वारा व्यक्ति की खांसी , जुखाम , पेसाब में परेशानी और अन्य कई बीमारियों का पता लगाया जाता है।
यह हमारे शरीर में उत्पन्न विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे बुखार, खांसी, और पेशाब में होने वाले इन्फेक्शन की जानकारी देता है. इसके अलावा हमारे शरीर में अगर किसी प्रकार की गंभीर समस्या है उसके बारे में भी इससे पता चल जाता है.
बीमारी से बचने के लिए और शरीर को स्वच्छ रखने के लिए समय से टेस्ट करवाना ओर दवा लेना जरूरी है। खून की जांच मरीज के विभिन्न प्रकार के बीमारियों के बारे में बताता है।
विभिन्न टेस्टों के द्वारा हमारे शरीर मे होने वाली बीमारियों का पता लगाया जाता है ।
आज हमने आपको dlc test in hindi के बारे बताने की कोशिश की है डीएलसी का पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.