• Skip to main content

Bigpathshala

12th class physics chemistry and maths notes in hindi

1 Ampere To Watt और 1 Ampere में कितने Watt होते है

by staff

1 Ampere To Watt और 1 Ampere में कितने Watt होते है

दोस्तो हम आज इस पेज पर 1 ampere to watt को समझेंगे इसके साथ साथ आपके द्वारा पूछे गए सवाल 1 ampere watt , 1 ampere in watt , 1 watt ampere , 1 एम्पियर में कितने वाट होते है , 1 ampere is equal to how many watts , 1 ampere is equal to , 1 amps to watts , को भी समझेंगे ।

एम्पीयर क्या है ampere kya hai ( 1 ampere to watt kya hota hai )

दोस्तो हमे 1 ampere to watt या एम्पीयर को समझने के लिए हम एक वाटर पाइप का उदाहरण लेते है जिसमे पानी बह रहा है हम इस पाइप को तार मान सकते है तथा उसमे बहने वाला पानी को विद्युत धारा मान सकते है ।

जिस प्रकार पाइप में पानी फुल भरकर निकलता है तो हम कहेंगे की धारा का मन 1 एम्पीयर है यदि बहने बाला पानी का मन आधा पाइप है तो धारा का मन आधा एम्पीयर होगा।

एम्पीयर को समझने का सवाल सबके दिमाग में आता है और इसको समझना भी जरूरी है ।अब हमे 1 ampere to watt या एम्पीयर को समझने से पहले हमे विद्युत धारा को समझना होगा ।

विद्युत धारा :- आवेशो के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते है विद्युत धारा का मात्रक एम्पीयर होता है इसकी खोज वैज्ञानिक आंद्रे-मैरी एम्पीयर नेे थी ।

एम्पीयर को amp भी लिखा जाता हैं तथा एम्पीयर को A से प्रदर्शित करते है विद्युत धारा की मूल इकाई एम्पीयर होती है इसकी खोज वैज्ञानिक आंद्रे-मैरी एम्पीयर ने की थी ।

एम्पीयर का परिपथ नियम या एम्पीयर का नियम 1 ampere to watt ka paripath niyam

आन्द्रे मैरी एम्पीयर (André-Marie Ampère) ने बताया कि विद्युत धारा चुंबकीय क्षेत्र से उत्पन्न होती हैं । उन्होंने इस नियम के अनुसार एक नियम प्रीतिवादित किया जिसे ‘ एम्पीयर का नियम ‘ कहते है । इसे 1 ampere to watt ka paripath niyam भी कहते है भी उपयोग में लेते है जो निम्न है

विद्युत धारा (I) = वोल्ट(V) / प्रतिरोध(R)

एम्पियर किससे मापते हैं और 1 ampere to watt को केसे नापते है।

एम्पीयर को अमीटर के द्वारा मापा जाता हैं करंट को मापने की इकाई को एम्पीयर कहा जाता है जिस प्रकार हम वजन को किलोग्राम में नापते हैं लंबाई को फीट या मीटर में नापते हैं उसी प्रकार करंट को एम्पीयर में नापा जाता है।

अमीटर को परिपथ के श्रेणीक्रम में लगाया जाता है । और हम उसे चालू करके विद्युत धारा का मान ज्ञात कर सकते है।

यदि हमे परिपथ में लगे प्रतिरोध तथा वोल्टेज का मन पता हो तो हम विद्युत धारा का मान या 1 ampere to watt का मन ओम के नियम ( V = IR ) से ज्ञात कर सकते है ।

1 एम्पियर की परिभाषा 1 ampere definition

1 ampere to watt को समझने से पहले हम एम्पीयर की परिभाषा को समझते हैै चूंकि हम जानते हैं कि 1 कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 6.25 × 10¹⁸ होती है।

1 एम्पियर की परिभाषा :- जब किसी विद्युत परिपथ में 1 सेकंड में 1 कुलाम आवेश का प्रवाह होता है तो परिपथ में बहने वाली धारा का मान 1 एम्पीयर होगा ।

अर्थात जब किसी परिपथ में 1 सेकंड में 6.25×10¹⁸ इलेक्ट्रॉन का बहाब होता है तो बहने वाली धारा का मान 1 एम्पीयर होगा ।

माना किसी विद्युत परिपथ में 4 एम्पीयर का फ्यूज लगा है वह जब तक ही सही काम करेगा जब तक की उसमें 4 एम्पीयर की धारा बहेगी केसे ही उसमे धारा का मन 4 एम्पीयर से बढ़कर 20 एम्पीयर हो जायेगा तो फ्यूज यूज जायेगा ।

हमारी टीवी के रिमॉड्स 10mA की विद्युत धारा पर काम करते है और कीबोर्ड और माउस 50mA के मान की धारा पर काम करते है इन्हे बहुत कम धारा के मान की जरूरत पड़ती है ।

जबकि लैपटॉप 3A का उपयोग करते है तथा हमारे धारा में उसे होने वाला माइक्रो वेव ओवन15A की धारा पर काम करता है जबकि बादलों के टकराने से उत्पन्न होने वाली बिजली 10000A से अधिक की होती है इसलिए ये बहुत ही खतरनाक होती है ।

1 एम्पीयर में कितने वाट होते है 1 ampere watt या 1 ampere to watt

  1. 184 Watt (AC)
  2. 230 Watt (DC) में होते है।

आजकल परीक्षा में एम्पीयर की मानक परिभाषा पूछी जा रही है जो विद्युत चुंबकीय बल के आधार पर निम्न प्रकार है

मानक एम्पीयर की परिभाषा :- ” जब निर्वात में 1 मीटर की दूरी पर रखे दो चालकों में 1 एम्पीयर की विद्युत धारा प्रवहित करने पर चालकों में प्रति एकांक लंबाई पर 2 × 10⎻⁷ N का आकर्षण या प्रतिकर्षण का बल उत्पन्न होता है।” इसे हम मानक एम्पीयर कहते है।

 एम्पीयर का सूत्र   एम्पीयर = कूलॉम / सेकेण्ड होता है

1 A = 1C/1s

watt, Volt, HP, unit क्या है

विद्युत धारा को समझते समय एम्पीयर के साथ-साथ watt, volt, unit इन सभी को समझना जरूरी है

वोल्ट क्या है

वोल्ट :- वोल्टेज का मात्रक वोल्ट होता है।

एक वोल्ट की परिभाषा :- जब 1 ओम के प्रतिरोध से 1 एम्पियर की धारा प्रवाहित हो तो दो बिंदुओं के मध्य उत्पन्न वोल्टेज का मन 1 वोल्ट होगा । चूंकि हम जानते हैं कि V = IR ( वोल्ट = धारा × प्रतिरोध )

1 वाट क्या है?

विद्युत शक्ति की इकाई वाट होती हैं

शक्ति = वोल्ट × एम्पीयर

1 वाट = 1 जूल प्रति सेकेंड

1 HP = 746 वाट

1 मीट्रिक HP = 735.5 वाट

1 Unit = 1 किलो वाट घंटा

1 Amps to watts या 1 ampere to watt

Amps to kw और kw to Amps का मन पता करने के लिए फार्मूला दिया गया है जिससे हम सिंगल फेज और थ्री फेज पावर सप्लाई में Ampere, kw, voltage, Resistance का मान ज्ञात कर सकते हे।

1 KW में कितना Ampere होता हे ? 

1 ampere to watt formula for single phase supply (सिंगल फेज सप्लाई में एम्पेयर का सूत्र)- I= P*V*PF

1 KW to Amp :-

थ्री फेज मोटर में 1 KW = 1.5 HP = 2.2 AMP.

Ampere formula for three phase supply(थ्री फेज सप्लाई में एम्पीयर का सूत्र) I=KW/1.732*VL*PF

दिष्ट्धारा यानि DC के लिए 1 ampere to watt

Watt = Amps X Volt Dc Supply एम्पीयर तथा वोल्ट का गुना करने पर वाट का मान प्राप्त होता है ।

यहा पर वोल्टेज का मान बढ़ने पर एम्पीयर का मान कम होगा तथा वोल्टेज का मान कम होने पर एम्पीयर का मान बढ़ जाता है।

माना एम्पीयर का मान 4A तथा वोल्ट का मान 5V हो तो वाट का मन 20W होगा ।

प्रत्यावर्ती धारा के लिए 1 ampere to watt

Single Phase के लिए –

Watt  = Amps X Volt X P.F

जहाँ पर P.F को Power factor कहते है

एम्पीयर, वोल्ट और वाट में क्या फर्क है?

आइए दोस्तो हम 1 ampere to watt के साथ साथ एम्पीयर, वोल्ट और वाट में क्या फर्क है समझते है –

एम्पीयर :- ये विद्युत धारा को मापने की इकाई है इसे A से प्रदर्शित करते हैं इसका मान एक सेकंड में बहने वाले आवेशों के समान होता है ।

वोल्ट – ये दो विन्दुओ के मध्य के विभंतर को मापने की इकाई है इसे V से प्रदर्शित करते है इसकी खोज वोल्टा ने की थी । ये एक प्रकार का प्रेशर होता है जो इलेक्ट्रॉन को धक्का लगाता है।

वॉट :- ये शक्ति का SI मात्रक है। इसका मान ऊर्जा में परिवर्तन की दर के बराबर होता है।

Related posts:

  1. vidyut dhara kise kahate hain विद्युत धारा किसे कहते हैं । इसका SI मात्रक । सूत्र । प्रकार
  2. Om Ka Niyam Kya Hai ओम का नियम क्या है? परिभाषा, सूत्र, सीमा, सत्यापन
  3. विद्युत द्विध्रुव तथा द्विध्रुव आघुर्ण क्या है।परिभाषा।मात्रक।सूत्र
  4. acid in hindi, base in hindi अम्ल और क्षार किसे कहते हैं।अंतर।गुण।प्रकार। उपयोग।रासायनिक नाम।
  5. विद्युत छेत्र तथा विद्युत छेत्र की तीव्रता क्या है। मात्रक।विमिय सूत्र।सवाल (Electric Field Intensity Definition In Hindi)
  6. संधारित्र क्या है, परिभाषा (12th, Physics, Lesson-2)

Filed Under: General

Copyright © 2023