• Skip to main content

Bigpathshala

12th class physics chemistry and maths notes in hindi

वोल्टेज किसे कहते है ? वोल्टेज क्या है इन हिंदी ? व्हाट इज वोल्टेज ?

by staff

वोल्टेज किसे कहते है ? वोल्टेज क्या है इन हिंदी ? व्हाट इज वोल्टेज ?

वोल्टेज क्या है ?एक प्रकार का बल है जिसके कारण आवेशों का प्रवाह होता है तथा सर्किट में विधुत धारा प्रवाहित होने लगती हैं।

वोल्टेज क्या है ? अर्थात दो बिंदुओ के मध्य पोटेंशियल के अंतर को वोल्टेज कहते है। इसे electo motiv force (emf) भी कहते है । इसमें इलेक्ट्रॉन को गतिमान करने की क्षमता होती हैं।

वोल्टेज कितने प्रकार के होते है ?

वोल्टेज दो प्रकार के होते है :- (1) DC वोल्टेज (2) AC वोल्टेज

DC वोल्टेज की दिशा समय के साथ स्थिर रहती हैं जबकि AC वोल्टेज की दिशा समय के साथ परिवर्तित होती हैं।

वोल्टेज का सूत्र

किसी विधुत परिपथ में वोल्टेज क्या है ज्ञात करने के लिए हम निम्न सूत्रों का उपयोग करते है।

वोल्टेज का सूत्र:- (1) V = IR (2) V = P/I (3) V² = PR

वोल्टेज का मात्रक

वोल्टेज का SI मात्रक वोल्ट होता है। इसे ‘V’ से दर्शाते है यही वोल्टेज का SI मात्रक होता है । इसे emf से भी जानते है।

वोल्टेज की इकाई क्या है ?

वोल्टेज की इकाई वोल्ट होती हैं। विधुत विभव , विभांतर भी कहते है।

वोल्टेज केसे मापा जाता है ?

वोल्टेज को निम्न से मापा जाता हैं :- (1) वोल्टमीटर (2) पोटेंशियोमीटर से (3) oscilloscope से

1 वोल्ट क्या है ? 1 वोल्ट किसे कहते है ?

1 वोल्ट क्या है :- जब 1 ओम प्रतिरोध वाले चालक से 1 एम्पियर की विधुत धारा प्रवाहित हो तो चालक के शीरो पर उत्पन्न विभांतर का मान 1 वोल्ट होता है।

करंट ओर वोल्टेज में अंतर

S/Nवोल्टेजकरंट
1वोल्टेज एक प्रकार का बल है जो आवेश को धक्का लगाता है।जबकि आवेशो के प्रवाह को करंट कहते है।
2वोल्टेज की इकाई वोल्ट होती हैं।करंट की इकाई एम्पियर होती हैं।
3प्रतीक ‘V’ होता है।प्रतीक ‘A’ होता है।
4वोल्टेज का सूत्र V = IR होता है।करंट का सूत्र
I = V/R = Q/t
5वोल्टेज को वॉल्टमीटर से मापा जाता है।करंट को अमीटर से मापा जाता है।
6दो विंदुओ के मध्य का विभांतर है ।आवशो का प्रवाह है।

Related posts:

  1. Om Ka Niyam Kya Hai ओम का नियम क्या है? परिभाषा, सूत्र, सीमा, सत्यापन
  2. vidyut dhara kise kahate hain विद्युत धारा किसे कहते हैं । इसका SI मात्रक । सूत्र । प्रकार
  3. 1 Ampere To Watt और 1 Ampere में कितने Watt होते है
  4. acid in hindi, base in hindi अम्ल और क्षार किसे कहते हैं।अंतर।गुण।प्रकार। उपयोग।रासायनिक नाम।
  5. What is Physics in hindi | फिजिक्स क्या है इन हिंदी । भौतिक विज्ञान किसे कहते है।
  6. dlc test in hindi। dlc blood test in hindi । DLC क्या है

Filed Under: General

Copyright © 2023