• Skip to main content

Bigpathshala

12th class physics chemistry and maths notes in hindi

विद्युत विभव तथा विभानतर क्या होता है

by staff

संरक्षी बल

जब किसी संरक्षी बल छेत्र जैसे गुरूत्वीय बल स्थिर विद्युत बल आदि में ब्राहिय कार्य के द्वारा किसी कण को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक विस्थापित करते हैं तो ब्राहिय बल द्वारा किया गया कार्य उस कण की स्थितीज़ ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है ।तथा यह कार्य पथ पर निर्भर नहीं करता है बल्कि प्रारम्भिक तथा अंतिम स्थिति पर निर्भर करता है।

किसी आवेश के द्वारा उत्पन्न विद्युत छेत्र सदैव संरक्षी बल छेत्र होता है ।

स्थिर विद्युत विभव तथा विभांतर 

किसी आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक छेत्र के विरूद्ध विस्थापित करने में किए गए कार्य तथा परीक्षण आवेश के अनुपात को उन बिंदुओं के मध्य विभांतर कहते हैं।

अतः एकांक धनावेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक छेत्र के विरूद्ध करने में छेत्र के विरूद्ध किया गया कार्य विभांतर के समान होता है।यदि किसी आवेश +q को बिंदु R से P तक किसी बाहरी बल Fₑₓₜ की सहायता से विद्युत छेत्र में ले जाते हैं तो अल्प विस्थापन dr के लिए किया गया कार्य 

इसकी दिशा छेत्र की दिशा के विपरीत होती हैं 

इस स्थिति में किया गया कार्य एं दोनों बिंदुओं पर स्थितिज ऊर्जा में अंतर के समान होता है अर्थात 

इससे यह प्रदर्शित होता है कि कार्य केवल अंतिम तथा प्रारम्भिक स्थितियों पर निर्भर है तथा किया गया कार्य केवल स्थितीज ऊर्जा के अंतर पर निर्भर करेगा उसके मानो पर नहीं।

किसी बिंदु आवेश के कारण उत्पन्न विद्युत छेत्र में किसी बिंदु पर विभव :-

मान मूल बिंदु पर कोई धनावेश +Q स्थित है तथा इससे r दूरी पर स्थित किसी बिंदु P पर विभव ज्ञात करना है । इसके लिए एकांक धनावेश को अनन्त से इस बिंदु तक लाने में किया गया कार्य ज्ञात करना होगा ।

पथ के किसी बिंदु P’ पर +Q आवेश के कारण एकांक धनावेश पर बल = 

इस स्थिति में Δr’ दूरी तय करने में छेत्र के विरूद्ध किया गया कार्य 

विभव की परिभाषा से

तो किसी बिंदु पर विभव जिसकी आवेश Q से दूरी r है

यदि आवेश Q ऋणात्मक है तो विभव भी ऋणात्मक होगा अर्थात किया गया कार्य ऋणात्मक होगा क्योंकि उस स्थिति में इन दोनों आवेशो के मध्य आकर्षण बल होगा

Related posts:

  1. विद्युत छेत्र तथा विद्युत छेत्र की तीव्रता क्या है। मात्रक।विमिय सूत्र।सवाल (Electric Field Intensity Definition In Hindi)
  2. विद्युत द्विध्रुव तथा द्विध्रुव आघुर्ण क्या है।परिभाषा।मात्रक।सूत्र
  3. आवेशो के निकाय की स्थितिज ऊर्जा aavesho ke nikay ki sthitij urja
  4. संधारित्र क्या है, परिभाषा (12th, Physics, Lesson-2)
  5. किसी बिंदु पर विद्युत द्विध्रुव केकारण विभव electric potential due to electric dipole in hindi
  6. समविभव पृष्ठ क्या है और विद्युतक्षेत्र तथा विद्युत विभव में सम्बन्ध

Filed Under: General

Copyright © 2023